ईस व्हाट्सअँप के चक्कर में दिमाग के नट बोल्ट ढीले हो गये हैं.. 
एक सेकंड में मिजाज़ शायराना हो जाता है और अगले ही सेकंड में देश भक्ति जाग ऊठती हैं. 
ऊसके फौरन बाद सनी लिओनी आकर बाँडी में केमिकल लोचा अँक्टीव्हेट करती है.
तभी अचानक कोई ग्यानी भगवान बुद्ध और विवेकानन्द की चार लाईने भेजकर मुड का सत्यानाश करता है.
ऊसके बाद कोई दुखी आत्मा बिवीयों पर जोक भेजकर अपनी मर्दानगी साबित करने की कोशिश करता है।
और जब थोड़ा सकुन मिलने का समय आने ही वाला होता है, तब एक डरावना फारवर्ड साई के नामसे आता है कि ईसे दस लोगों को भेजो तो लाटरी लगेगी वर्ना सत्यानाश होगा।
 इसके बाद दिमाग का दहीबड़ा तब होता है जब कोई 
क्विज ले के आता है। 
मनुष्य का इतने तेजी से ह्रदय परिवर्तन तो सिर्फ व्हाट्सअँप पर ही हो सकता है।
Whatsup mind crack
 
        Reviewed by Rakesh Kumar
        on 
        
September 23, 2014
 
        Rating: 
      
No comments: