मुंबई. छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का जन्मदिन 4 अक्तूबर को होता है. इस वर्ष अपना 38 वां जन्मदिन मना रहीं श्वेता इनदिनों अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुज़ार रही हैं. श्वेता लगातार अपने बेटे के साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं.
श्वेता तिवारी ‘कसौटी ज़िंदगी के’, ‘जानें क्या बात हुई’, ‘अदालत’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ व ‘परवरिश’ जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं. साथ ही वो ‘नच बच बलिए’, ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’, ‘कॉमेडी सर्कस’ व‘झलक दिखला जा’ जैसे कई टीवी रियलिटी शोज़ का भी भाग रही हैं. इसके अतिरिक्त वो कुछ हिंदी वभोजपुरी फ़िल्मों में भी कार्य कर चुकी हैं.
श्वेता की सफलता के पीछे एक लंबा प्रयत्न रहा है. आपको जानकर आश्यर्य होगा कि श्वेता ने अपने ज़िंदगी की पहली नौकरी मात्र 12 वर्ष की आयु में ट्रेवल एजेंसी में की थी व उस जॉब के बदले उन्हें 500 रुपए हर महीने सेलरी मिलते थे.
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं. पिछले वर्ष वो दूसरी बार मां बनी हैं. श्वेता की अपने पहले पति राजा चौधरी से पलक नाम की एक बेटी है, जिसकी आयु 16 वर्ष है. राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से विवाह कर ली थी. अभिनव से श्वेता को एक बेटा है जिसका नाम है रेयांश कोहली.
बिग बॉस 4 की विनर रह चुकीं 36 वर्षीय श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी विवाह की थी. श्वेता ने कई मौकों पर बोला है कि उनके पति अभिनव उनकी बहुत ज्यादा केयरिंग करते हैं.
शुरूआती प्रयत्न के बाद श्वेता तिवारी अपने टैलेंट के बल पर आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. आने वाले समय में हमें उनकी एक्टिंग क्षमता के कुछ व रंग ज़रूर देखने को मिलेंगे, ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
Birthday: बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं श्वेता तिवारी
 
        Reviewed by Rakesh Kumar
        on 
        
October 05, 2017
 
        Rating: 
      
No comments: